आरिफ खान नामक मुस्लिम युवक ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है। आरिफ खान चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के जरिए प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखा है। उनको ई-मेल और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा है। आरिफ खान ने बताया कि वे संत प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक प्रवचनों और समाजसेवा से गहराई से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि महाराज की सादगी, भक्ति और युवाओं को नैतिक जीवन के लिए प्रेरित करने वाले संदेशों ने उन्हें यह बड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
चिट्ठी में क्या लिखा
आरिफ ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वे महाराज के आचरण और जीवनशैली से बहुत प्रसन्न हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से किडनी की समस्या के बारे में जानने के बाद उन्होंने लिखा, आप हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। ऐसे समय में जब समाज में नफरत बढ़ रही है, आप जैसे संतों का होना जरूरी है। मैं आपको अपनी किडनी स्वेच्छा से दान करना चाहता हूं।

संत प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य स्थिति
गौरतलब है कि संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और नियमित डायलिसिस पर हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन आरिफ खान का यह कदम साम्प्रदायिक सद्भाव और मानवता की मिसाल पेश करता है।