पंजाब के रूपनगर जिले के नूरपुर बेदी थाना क्षेत्र के गांव नोधे माजरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जहा गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक महिला पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह महिला का अर्धनग्न शव घर से कुछ दूरी पर खून से लथपथ मिला।
अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी
मृतका की पहचान मनजिंदर कौर (पत्नी कुलदीप सिंह) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने पैतृक गांव नोधे माजरा आई हुई थी। रात के समय उस पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुबह करीब 6 बजे खेतों के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। महिला के शरीर पर सलवार न होने से वारदात की गंभीरता और बढ़ गई है।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही नूरपुर बेदी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस के अनुसारहत्या की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा।