ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें सरकारी धन का गलत इस्तेमाल करने के मामले में पकड़ा है। पुलिस उनके 2023 के लदंन दौरे से जुड़े मामले की जांच करने के लिए पहुंची थी। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इस मामले पर विक्रमसिंघे ने कहा कि हवाना से लौटते समय वह लंदन में रुके थे और जी 77 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उस दौरान वे और उनकी पत्नी मैत्री वॉल्वरहैम्प्टन यूनिवर्सिटी के एक समारोह में शामिल हुए थे।
विक्रमसिंघे ने कहा था कि उनकी पत्नी ने अपनी यात्रा का खर्च खुद उठाया था और इसमें किसी सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं किया गया था। हालांकि, पुलिस के आपराधिक जांच विभाग ने आरोप लगाया है कि विक्रमसिंघे ने निजी यात्रा के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही उनपर अपने पर्सनल बॉडीगार्ड को सैलरी भी सरकारी खजाने से दी।