साउथ अमेरिका के तट के पास शुक्रवार को 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के दक्षिण में ड्रेक पैसेज के पास 11 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। लोगों में हड़कंप मच गया ।
ड्रेक पैसेज साउथ अमेरिका के दक्षिणी सिरे (केप हॉर्न) और अंटार्कटिका के बीच का समुद्री रास्ता है, जो अटलांटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ता है। यह क्षेत्र अपने तूफानी मौसम और खतरनाक परिस्थितियों के लिए जाना जाता है।
सुनामी की चेतावनी हटाई गई
भूकंप के बाद चिली की नेवी हाइड्रोग्राफिक और ओशनोग्राफिक सर्विस ने अंटार्कटिका क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की थी। हालांकि, कुछ समय बाद इस चेतावनी को हटा दिया गया।गौरतलब है कि मई 2025 में भी इसी इलाके में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे यह क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।