ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पठानकोट चौक के पास बच्चों से भरी S.K.V.N School Bus बस ने 2 गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिस कारण मौके पर काफी ज्यादा हंगामा हुआ है। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक जख्मी हो गया। तो वहीं कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पर गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई।
बच्चों का हुआ बचाव
कार चालक ने बताया कि बस ने पीछे से ई-रिक्शा और उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना में ई-रिक्शा चालक का सिर पर गहरी चोटें आई है, जिसे कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बस में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे और गनीमत रही कि बच्चों को कोई चोट नहीं आई है।
पुलिस ने बस ड्राइवर को लिया हिरासत में
घटना की मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल बस ड्राइवर को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस घटना की जाकारी स्कूल मैनेजमैंट को भी दी है। वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है।