ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल के पहाड़ों में ढाबे से खाना खाने के शौकीनों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। क्योंकि बद्दी के एक ढाबे से खाना बना रहे व्यक्ति की तरफ से रोटी पर थूकने की वीडियो सामने आई है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल वायरल हो रही वायरल वीडियो बद्दी के साईं रोड के ढाबे की है। जहां रोटी बनाते समय उस पर थूकने वाले व्यक्ति की किसी ने वीडियो बना ली। वायरल वीडियो वीरवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दावा कर रहा है कि रोटी बनाने वाला कर्मचारी इस पर थूकता था।
इसके बाद स्थानीय निवासी राजेश जिंदल ने पुलिस को शिकायत दी। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए मालिक और कर्मचारी पर केस दर्ज कर लिया है।