खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधर। भगवान वाल्मीकि गेट के पास उस समय भारी हंगामा हो गया। जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चलाने के आरोप लगाए। विवाद गली में खेल रहे बच्चों के कारण हुआ। सुमित कुमार ने बताया कि बच्चे गली मे खेल रहे थे कि गली में रहने वाले युवक ने पहले बच्चों के साथ गाली गलौज किया और बाद में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। शुक्र है कि किसी को गोली नहीं लगी। जब ये सूचना पुलिस को मिली तो थाना-2 के एसएचओ गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे।
बच्चों को खेलने से रोका
महिलाओं ने कहा कि उनके पिता ने शराब पी रखी हुई थी और गली मे बैठे थे। उन्हें डर था कि कहीं किसी को बुरा भला न कह दें। लेकिन इलाके के युवक गगन ने बच्चों को पहले खेलने से रोका और बाद में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जब विरोध किया तो मौके से भाग गए। पुलिस अगर गहनता से जांच करे तो सब सामने आ जाएगा। वहीं उनके परिवार को जाति सूचक शब्द भी कहे गए हैं। एसएचओ गुरप्रीतत सिंह ने कहा कि फिल्हाल गोलियां चलाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर मामला दर्ज न हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा।
पुलिस के सामने युवक को पीटा
भगवान वाल्मीकि गेट के पास जिस व्यक्ति के ऊपर गोलियां चलाने का आरोप लगाया। जब वह सिविल अस्पताल पहुंचा तो वहां पर दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। उन्होंने गोली चलाने वाले युवक को पुलिस के सामने ही पीटना शुरू कर दिया और युवक मौके से भाग गया। फिलहाल एसीपी निर्मल सिंह मौके पर पूछताछ करने के लिए पहुंचे हुए हैं।
पुलिस ने तमाशा देखा युवक को नहीं छुड़ाया–शैरी चड्डा
सिविल अस्पताल में पहुंचे पूर्व पार्षद शहरी चड्ढा ने कहा कि पुलिस के सामने ही युवक को पीटा जा रहा था और उसे छुड़ाया नहीं गया पुलिस ने केवल तमाशा देखा।