जालंधर के नूरमहल में आज सुबह थाना फिल्लौर पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो मुलाज़िमों के घायल होने की जानकारी है। वहीं इस मसले में पुलिस पार्टी ने एक नशा तस्कर को हथियारों समेत अरेस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले को लेकर पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है। बता दें कि घायल हुए मुलाजिमो का इलाज़ सरकारी अस्पताल में जारी है।
घटना के दौरान मौके पर तीन थानों की पुलिस फिल्लौर, नूरमहल और बिलगा पुलिस शामिल रही। अरेस्ट किए गए आरोपी के खिलाफ थाना नूरमहल में अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। थाना नूरमहल के SHO सुखदेव सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की कि आरोपी नशा तस्करी के पुराने मामले में भी नामजद रहा है।
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों थाना फिल्लौर पुलिस ने 140 किलो डोडे चूरा पोस्त के साथ एक आरोपी को दबोचा था। जिसका साथी नूरमहल का रहने वाला छिंदा फरार चल रहा था। पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक टीम बनाकर रविवार को सुबह नूरमहल के गांव में छापेमारी की। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस को देख 9 MM पिस्तौल से धड़ाधड़ गोलियां चला दी। जिसमें फिल्लौर पुलिस के दो मुलाजिम घायल हो गए।
आरोपी से कई बड़े खुलासे होने की है आशंका
मौके से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी छिंदा को दबोच लिया था। SHO हरजिंदर सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि- आरोपी को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और जिसके बाद मामले में आगामी जांच की जाएगी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी से कई बड़े खुलासे हो सकते है।
हथियारों समेत बरामद किया यह सामान
जालंधर: फिल्लौर के DSP ने प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि कल रात उनकी पुलिस टीम नशा तस्कर को पकड़ने गई थी जिसमें उनकी पुलिस टीम की नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। लेकिन इसके बावजूद नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है। जिसके पास से एक 9 mm पिस्टल, 5 जिन्दा रोंद, 1 किलो हीरोइन, 2 चले हुए रोंद, 2 कारे (kia और वरना) 8 लाख 50 हज़ार रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है। फिलहाल आगे की पूछताछ जारी है।
लंबे समय से चल रहा था फरार
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए DSP फिल्लौर सिमरनजीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से नशा तस्कर सुरेंद्र शिंदा पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था, कल गुप्त सूचना के आधार पर टीम को जानकारी मिली कि यह बिलगा के पास छुपा हुआ है, जिसके बाद हमारी टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची तो तस्कर ने उन पर फायर कर दिए। लेकिन टीम ने हौंसला के साथ काम लिया और इसको भागने नहीं दिया और गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन चार मुलाजिमों को थोड़ी सी चोट आई है, लेकिन सब ठीक है। पहले भी इस पर कई मामले दर्ज हैं।