ख़बरिस्तान नेटवर्क, मोहाली: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के शिकंजे में आ गया है। शनिवार को लॉरेंस को बटाला कोर्ट में पेश किया गया। लॉरेंस को उसी रास्ते से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जज कोर्ट में आते-जाते हैं। पुलिस का तर्क है कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया। कोर्ट में पेशी के बाद लॉरेंस को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने के ऑर्डर हुए। हालांकि वहां मौजूद AGTF ने उसका ट्रांजिट रिमांड ले लिया। जिसके बाद उसे मोहाली लाया गया है। यहां गैंगस्टर्स से जुड़े कई केसों में उससे पूछताछ होगी।
सत्तू मर्डर केस में हुई पूछताछ
लॉरेंस को 12 अगस्त को बटाला पुलिस ने रिमांड पर लिया था। उससे फतेहगढ़ चूड़ियां में हुए सतनाम सत्तू कत्ल केस में पूछताछ हुई। इसी मामले में पहले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से भी पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ खत्म होने के बाद आज रिमांड खत्म होते ही बटाला कोर्ट में लाया गया था।
लॉरेंस पर पंजाब में 17 केस
गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल से लाई थी। लॉरेंस ही मूसेवाला के कत्ल का मास्टरमाइंड है। मानसा पुलिस के बाद अमृतसर, होशियारपुर, मोगा और फरीदकोट पुलिस ने उसकी कस्टडी ली। जिसके बाद बटाला पुलिस उसे ले गई। लॉरेंस पर पंजाब में 17 संगीन केस दर्ज हैं। सभी केसों में उसकी गिरफ्तारी डालकर पूछताछ की जा रही है।