ख़बरिस्तान नेटवर्क, तरनतारन: खालड़ा पुलिस और बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 2 किलो 728 ग्राम हेरोइन बरामद की है। BSF और खालड़ा पुलिस को यह सफलता सीमा के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली।
हेरोइन का वजन 2 किलो 728 ग्राम है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीतदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ और बीओपी की सूचना पर रात 9 बजे कलसियां इलाके में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। जिसके बाद हम इसकी तलाश में लग गये। जब बीएसएफ के जवानों की नजर ड्रोन पर पड़ी तो उसपर फायरिंग की। सटीक फायरिंग के कारण पाकिस्तानी ड्रोन जमीन पर आ गिरा।
मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, BSF और खालड़ा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान दो किलो 728 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर नंबर 107 के तहत 21सी एनडीपीएस एक्ट 10 11 12 एयर क्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत और पीएस खालड़ा में दर्ज कर बॉर्डर से बरामद हेरोइन को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ड्रोन की आवाजाही बढ़ी
गौरतलब है कि सीमा क्षेत्र में लगातार ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हो रही हैं। तस्कर ड्रोन के जरिए नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं। इस मामले को लेकर बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है।