मथुरा वाले प्रेमानंद जी महाराज से मिलने आरएसएस के संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे तो महाराज ने उनके सामने मन की बात कही। देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को चलाने वाले आरएसएस के चीफ और महाराज के बीच बातचीत शुरू हई तो महाराज ने कहा - उन्हें चिंता है कि देश में हिंसा और व्यस्न की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस दौरान महाराज की ओर से कही गई बातें मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
प्रेमानंद महाराज के विचारों से लाखों लोग प्रभावित हैं और यही कारण है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी हस्तियां भी उनसे मिलने पहुंचीं। संघ प्रमुख ने भी उन्हें यही कहा कि आपका बहुत नाम सुना है तो मिलने की इच्छा हुई।
महाराज की दोनों किडनियां फेल
प्रेमानंद जे महाराज के सत्संग के लिए लोग रात को ही सड़कों पर खड़े हो जाते हैं। प्रेमानंद जी महाराज को देखकर शायद ही किसी को लगता होगा कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। सामान्य खानपान और कठिन दिनचर्या अपनाने वाले प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां कई साल पहले ही किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी की वजह से काम करना बंद कर चुकी हैं।
किडनी की गंभीर बीमारी के कारण महाराज जी की दोनों किडनियां खराब हो गयी हैं। आमतौर पर लोग बिना किडनी के साल भर नहीं जी पाते हैं, वहीं प्रेमानंद जी रोजाना चार घंटे सोने के बाद अपना काम खुद करते हैं और रात 2 बजे से ही वृंदावन की परिक्रमा पर निकल जाते हैं। संघ प्रमुख के आने के बाद महाराज एक बार फिर वायरल हैं।