मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में अलग-अलग विभागों के 251 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें ऐसे ही कहती रहती थी कि खजाना खाली है, हमने आकर देखा तो खजाना नहीं नियत ही खाली थी।
सुखबीर बादल को बताया बंदबुद्धि
सीएम भगवंत मान ने इतना ही नहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि नौकरियों की लिस्ट सुखबीर बादल को भेज दो। अब तक 37 हजार 934 नौकरियां दी जा चुकी हैं। सुखबीर बादल मंदबुद्धि नहीं बल्कि बंदबुद्धि है।
मजीठिया से 5 दिसंबर तक मांगा जवाब
सीएम भगवंत मान ने इस दौरान बिक्रम मजीठिया से सवाल पूछा। उन्होंने बिक्रम मजीठिया को 5 दिसंबर तक अरबी घोड़ों पर जवाब देने को कहा है। जवाब न दिया तो मीडिया के सामने आकर मैं खुद बताऊंगा। बिक्रम मजीठिया के पास कोई उपलब्धि नहीं है, सिर्फ वे सुखबीर बादल के साले हैं। सुबह उठ कर उनके काम पर उंगलियां उठाते हैं। इनसे रहा नहीं जाता कि एक छोटी जगह से निकला पंजाबी सीएम की कुर्सी पर बैठा है।
बारिश के बावजूद जालंधर के PAP कैंप गया
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि चंडीगढ़ में कल काफी तेज बारिश हो रही थी। मुझे कहा गया कि आप जालंधर पीएपी वाला प्रोग्राम रद्द कर दो। पर मैंने जाने का फैसला किया। चंडीगढ़ में बैठ के लिए गए फैसले पंजाब के लिए सही नहीं हो सकते। इससे पहले ऐसा होता था कि चंडीगढ़ में बारिश होती तो पंजाब के प्रोग्राम कैंसिल कर देते थे।