बेंगलुरु के 15 से ज्यादा स्कूलों को शुक्रवार, 1 दिसंबर को अज्ञात ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्कूलों से बाहर निकाला गया है। स्कूलों को बम से निशाना बनाने की धमकी मिलने के बाद स्टूडें, टीचर्स और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई है।
सबसे पहले धमकी बसवेश्वर नगर में नेपेल और विद्याशिल्पा सहित सात स्कूलों को भेजा गया है। खतरे में पड़े स्कूलों में से एक स्कूल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से और किसने भेजा है। स्कूलों के बाहर अभी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।