खबरिस्तान नेटवर्क : शिक्षकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के एलान से 8 अगस्त को शिक्षकों की तरफ से उठाई गई मांगों को लेकर संगरूर में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने रोष प्रदर्शन किया गया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने DC के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मांग पत्र सौंपा।
शिक्षकोंं की तरफ से की गई यह मांग
इसी के साथ ग्रामीण भत्ता, सीमा भत्ता, साइंस प्रेक्टिकल भत्ता के साथ बंद किए गए 37 तरह के भतों को खत्म करने और अन्य मांगों को लेकर शिक्षक सड़कों पर उतर गए है। इसके अलावा नए शिक्षकों पर केंद्रीय तनकहा स्केल लागू करने का फैसला वापस लेने और पंजाब के तनकहा स्केल लागू करने, शिक्षा विभाग में कच्चे शिक्षकों को पूरे लाभ के साथ रेगूलर करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई है।
यह आरोप लगाए
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने हाल ही में कच्चे अध्यापकों की नियुक्ति को बढ़ावा दिया है, जबकि इन कर्मचारियों का केवल वेतन बढ़ाया गया है और नियमित कर्मचारियों को मिलने वाली कोई भी सुविधा नहीं दी गई है।
धरने को इन लोगों ने किया संबोधित
धरने को ब्लॉक चीमा अध्यक्ष जसबीर नमोल, लहरागागा अध्यक्ष गुरप्रीत पिशोरे, धूरी अध्यक्ष गगनदीप और ब्लॉक संगरूर-2 अध्यक्ष सुखजिंदर संगरूर ने संबोधित किया।