मणिपुर के अखरुल में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से 18.85 करोड़ रुपये की लूट हुई है। लुटेरों ने मास्क लगा इस वारादत को अंजाम दिया है। घटना कल शाम की है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
पंजाब नेशनल बैंक की यह ब्रांच उखरुल जिले के लिए करेंसी चेस्ट है, जहां भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का भंडारण किया जाता है। बताया जा रहा है कि लूटेरे हथियारों से लैस थे उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को अपने कब्जे में लिया और बैंक के कर्मचारियों को धमका कर तिजोरी से रकम लूट ली।
बैंक के टॉयलेट में किया बंद
लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड को बैंक के टॉयलेट के अंदर बंद कर दिया। जिसके बाद तिजोरी खोल पैसे लूट लिए। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । इसके साथ ही पुलिस CCTV के आधार पर लूटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।