जालंधर में दिवाली वाली रात एक व्यक्ति ने कार से फायरिंग की। फायरिंग करते हुए की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि हंसराज स्टेडियम के पास कार सवार युवक सरेआम हवा में फायर कर रहा है और हवा में फायरिंग की वीडियो युवक द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। वायरल वीडियो में बॉलीवुड फिल्म शूट आउट एट वडाला का लगा हुआ है। हालांकि इस घटना को लेकर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि पंजाब में कुछ माह से प्रदेश में हत्या की बढ़ती वारदातों से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद सीएम भगवंत मान की सरकार ने मार्च 2022 में कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या, मई 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला, नवंबर 2022 में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या जैसी वारदातों के चलते एक्शन लेते हुए पंजाब में गन कल्चर को प्रमोट करने पर बैन लगाया था।
उस दौरान सीएम भगवंत मान ने प्रदेश में गन कल्चर पर लगाम कसने के लिए ना केवल 813 बंदूक लाइसेंस रद्द किए थे, बल्कि राज्य के डीजीपी, सभी डीएम, कमिश्नरों और एसएसपी को चिट्ठी लिखककर हथियारों के प्रदर्शन और उसकी बखान करने वाले गीतों पर रोक लगाने को कहा था।
जिसके बाद सीएम मान सरकार ने पंजाब में सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या किसी अन्य कार्यक्रम में हथियार ले जाने और उसका प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सरकार के आदेश के मुताबिक आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण किया जा सकता।