ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पंजाब यूथ कांग्रेस के सचिव अंगद दत्ता को घर में नज़रबंद कर दिया गया है। अंगद दत्ता पिम्स में इंटर्न को मिलने वाली कम राशि का विरोध करने वाले थे। पर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें उनके घर में नज़रबंद कर दिया। अंगद दत्ता ने कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, ताकि वह इसका विरोध न कर सकें।
अंगद दत्ता ने कहा कि पिम्स (Punjab Institute of Medical Sciences) के एमबीबीएस इंटर्न्स के साथ, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के पिम्स दौरे के दौरान उनसे मिलने और सरकार द्वारा निर्धारित पूरे इंटर्नशिप स्टाइपेंड के भुगतान न होने के मुद्दे को उठाने वाला था। हमारा उद्देश्य शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराना और मंत्री को सीधे ज्ञापन सौंपना था, जिसमें यह बताया जाए कि पिम्स के इंटर्न्स को ₹22,000 प्रतिमाह तय स्टाइपेंड के बजाय बहुत कम राशि दी जा रही है, जो पंजाब सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।
लेकिन आवाज़ दबाने की कोशिश में आज सुबह 11:35 बजे, SHO-7 और स्थानीय पुलिस ने मुझे घर में नज़रबंद कर लिया, जिससे मैं विरोध में शामिल नहीं हो सका। बाद में बातचीत के बाद SHO ने मेरी अनुपस्थिति में पिम्स के 5 इंटर्न्स को मंत्री से मिलने की अनुमति दी। यह घटना साफ़ दिखाती है कि सच्चाई सामने लाने से रोकने के लिए दबाव डाला जा रहा है। इंटर्न्स की लड़ाई न्याय, सम्मान और बराबरी के लिए है और आज की यह कार्रवाई हमारे संकल्प को और मज़बूत करती है।