ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला आज जालंधर शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मेले को 29 सितंबर, 2023 तक स्थानीय श्री सोढल मंदिर में मनाया जाएगा, श्रद्धालु ढोल-नगाड़े लेकर बाबा जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बाबा सोढल रास्तों पर बच्चों के खिलौने और तरह-तरह के बर्तनों की दुकानें भी सजाई गई है। इसी बीच बड़ी जानकारी यह सामने आ रही है कि ट्रेफिक पुलिस ने बदले रूट और पार्किंग का विवरण जारी किया है ।
रूट किए गए डॉयवर्ट
इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल के आदेशों पर ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने सोढल मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर श्रद्धालुओं और आम लोगों की आवाजाही के लिए चौक- चौराहों व सड़कों से यातायात में बदलाव कर दिए है। इस दौरान यातायात व्यवस्था उचित एवं सुचारु ढंग से चले इसके लिए पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वाहन पार्किंग स्थलों का प्रबंध किया गया है।
रूट यहां से रहेंगे डायवर्ट
-दोआबा चौक
-टांडा चौक
-चंदन नगर रेवले क्रासिंग
-नई सब्जी मंडी उद्योग क्षेत्र
-राम नगर गेट
-रेलवे क्रासिंग टांडा गेट
-गाजीगुल्ला चौक
-पठानकोट चौक
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था
इसी तरह, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। लब्बू राम दोआबा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मैदान में, देवी सहाय एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल (चंदन नगर फाटक) और मिनी सब्जी मार्केट, सईपुर रोड पर दोपहिया वाहनों पार्किंग होगी। इसी तरह लाईट/दोपहिया वाहनों की पार्किंग अनाज मंडी (पंजाब मंडी बोर्ड) नजदीक (गाजीगुल्ला चौक) और थाना डिवीजन नंबर-1 लीडर फैक्ट्री के नजदीक होगी। जबकि हल्के वाहन दोआबा चौक से देवी तालाब मंदिर के दोनों तरफ पार्क किए जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्गों और पार्किंग का उपयोग करें
श्रद्धालुओं और आम जनता से अनुरोध है कि वे श्री सोढल मेले के मद्देनजर 29/9/2023 तक श्री सोढल मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों/चौराहों और लिंक सड़कों का उपयोग करने के बजाय उक्त वैकल्पिक मार्गों और वाहन पार्किंग स्थानों का उपयोग करें ताकि आम जनता को आने/जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।