खबरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आए दिन रोज नशे की तस्करी और नशे से हुई मौतों की खबर सुनने को मिलती है। बीते दिन 30 जुलाई को खन्ना के माछीवाड़ा साहिब में कब्रिस्तान से एक युवक का शव मिला था, जिसकी मौत नशे की ओवरडोज से हुई थी। इसी को देखते हुए पुलिस ने गायिका परमजीत कौर पम्मी जो रहीमाबाद खुर्द की रहने वाली है और उसके साथी जगदीश सिंह दीशा जो लक्खोवाल कलां से है दोनों को गिरफ्तार किया हैं।
चिट्टे की करते थे तस्करी
मिली जानकारी के अनुसार ये पता चला कि गायिका पम्मी चिट्टे की तस्कर है जो ज्यादातर सप्लाई युवाओं को करती थी। ये भी सामने आया है कि पम्मी से चिट्टा लेकर जगदीश ने कुलदीप सिंह और उसके साथियों को दिया था। वहीं कुलदीप सिंह के साथ 4-5 ओर युवक नशे का टीका लेकर कब्रिस्तान के पास गए थे। जिसमें सबसे पहले कुलदीप सिंह ने टीका लगाया, फिर वह जमीन पर गिर पड़ा था जिससे उसकी मौत हो गई थी और बाकि उसे छोड़कर भाग गए थे।
साथी युवकों को भी किया नामजद
इस केस में नशा करने कुलदीप के साथ गए युवकों को भी नामजद किया गया है, जिनकी तलाश जारी है। डीएसपी वरियाम सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की कॉल डिटेल के बाद पुलिस की लीड मिली। इसके बाद कड़ी जुड़ती गई और पर्दाफाश होता गया।
केमिकल से तैयार कर रहे पाउडर
मिली जानकारी के अनुसार ये भी सामने आया है कि केमिकल से चिट्टा पाउडर तैयार किया जा रहा है। और युवाओं को दिया जा रहा हैं। इसी को देखते हुए कुलदीप को भी चिट्टा देने की आशंका बताई जा रही है।