पंजाब सरकार पूरे राज्य में से कब्जा धारकों से पंचायती जमीन को छुड़वाई जा रही है। इसी सिलसिले में गुरदासपुर के गांव सरावा में भी कुछ लोगों ने पंचायत की 22 एकड़ जमीन पर नजायज कब्जा किया हुआ है। जिसे कोर्ट ने 12 एकड़ जमीन को छुड़वाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए थे।
किसानों ने कब्जा देने से किया मना
जब गांव सरावा में पंचायती जमीन को छुड़वाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा तो कब्जा धारक और किसानों नेताओं ने प्रशासन का विरोध किया और जमीन छोड़ने से मना कर दिया। किसान नेताओं ने कहा कि अगर कब्जा छुड़वाना है तो 22 एकड़ का ही छुड़वाया जाए वह 12 एकड़ जमीन का कब्जा नहीं देंगे।
गांव वालों ने रोकी तहसीलदार की गाड़ी
पुलिस प्रशासन व किसान नेताओं के बीच काफी खींचोतान होने के बाद प्रशासन को जमीन का कब्जा लिए बिना ही वापस लौटना पड़ा वही गांव के लोगों ने जब तहसीलदार की गाड़ी रोककर जमीन ना छुड़वाने का कारण पूछा तो गाड़ी में बैठी तहसीलदार बिना कुछ कहे ही वापस लौट गई।
सरपंच ने कहा- हाईकोर्ट में जीत चुके हैं केस
इस मौके पर गांव के मजूदा सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि इस 12 एकड़ की जमीन का केस वह हाईकोर्ट से केस जीत चुके और आज 12 एकड़ जमीन का कब्जा लेने के लिए प्रशासन आया था, लेकिन किसान नेताओं और कब्जा धारकों ने उन्हे कब्जा लेने से रोका है।