ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : सीआईए स्टाफ-1 ने कूरियर के जरिए विदेश में नशीले पदार्थ भेजने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक आरोपी फर्जी दस्तवेजों के जरिए पार्सल बुक करते थे और उसमें नशीला पदार्थ डाल भेजते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 250 ग्राम अफीम, एक कार जैक और एक एक्टिवा बरामद की है।
जानकारी मुताबिक आरोपियों की पहचान सिमरप्रीत सिंह निवासी मकान नंबर बी-8/29/1 गली मस्जिद वाली प्रेम नगर बटाला गुरदासपुर और लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी फ्रंट गुरुद्वारा गुरु नानक नगर बटाला जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है।
दिल्ली एनसीबी ने पार्सल किया जब्त
विदेश में बैठे आरोपियों के साथियों ने पहले अफीम के दो पार्सल का ऑर्डर दिया था, लेकिन दिल्ली एनसीबी जोनल यूनिट ने उन्हें जब्त कर लिया। एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही सीआईए स्टाफ-1 ने एनसीबी के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से और भी बरामदगी होने की संभावना है।
आरोपियों को लिया तीन दिन के रिमांड पर
CIA स्टाफ के अधिरकारी अमोलकदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग विदेशों में कोरियर के माध्यम से नशीली दवाएं बेच रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर आरोपी, कार जैक कूरियर लेने के बहाने अफीम भेजने के लिए न्यू रियाल्टो पहुंचे। इसी सूचना के आधार पर टीम वहां पहुंची और दोनों आरोपियों को वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।जब उनकी तरफ से बनाए गए कूरियर कार के जैक की जांच की गई तो उसमें से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद विदेश में बैठे कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी जो भी कूरियर सामान भेजता था, उसके साथ फर्जी दस्तावेज लगा कर देता था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अब तक उन्होंने कितनी बार कोरियर के जरिए ड्रग्स भेजा है। अभी तक उन्होंने सिर्फ अफ़ीम ही भेजी है या फिर कूरियर के ज़रिए कोई और ड्रग सप्लाई कर रहे हैं।
NCB और CIA स्टाफ की टीम मिलकर लगाएंगी पता
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उक्त आरोपियों से विदेश में बैठे उनके साथियों की तरफ से दो पार्सल में अफीम मंगवाई गई थी। जिसे नई दिल्ली एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल एनसीबी जोनल यूनिट नई दिल्ली उसकी जांच कर रही है। अब उनकी टीम भी एनसीबी के साथ मिलकर काम करेगी और इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी। आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की संभावना है।