ख़बरिस्तान नेटवर्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर हैं। इस दौरे पर वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
अमेरिका को मिलकर घेरेंगे भारत, चीन और रूस
पीएम मोदी की यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से जूझ रही है। ट्रम्प ने भारत पर 50% तो चीन पर 30% टैरिफ लगाया है। चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO समिट की बैठक होने वाली है। इसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे।
जापान की यात्रा को बताया यादगार
पीएम मोदी 2 दिवसीय जापान दौरे के बाद चीन पहुंचे हैं। जापान से निकलने से पहले पीएम मोदी ने लिखा कि जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा। मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।