प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज ‘महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया। अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट दिल्ली से पहुंचेगी। पीएम मोदी ने इसके साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया।
8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया
रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। इस दौरान लोगों ने उनका फूलों से स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी लोगों को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
दुनिया ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। अयोध्या वासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और जन-जन का पुजारी हूं। मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं।
हम सभी का यह उत्साह और उमंग अयोध्या की सड़कों पर पूरी तरह नजर आ रहा था। ऐसा लगता था कि पूरी अयोध्या नगरी ही सड़क पर उतर आई है। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सियावर राम चंद्र की जय। 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक है।
तीसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं पीएम
मोदी तीसरी बार राम नगरी आए हैं। पहली बार वह 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर, 2022 को दीपोत्सव में हिस्सा लिया था।