गुड मॉर्निंग जी। पंजाब में ठंड के कारण 10वीं क्लास तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। पंजाब में ट्रक यूनियन एक बार फिर हड़ताल करने जा रही है। पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने विधानसभा में पास पंजाब सरकार के 3 बिलों को मंजूरी दे दी है।
आज के इवेंट
सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो केस में फैसला सुनाएगा। बिलकिस की याचिका में गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती दी गई है।
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनहरी बाग मस्जिद डिमोलिशन केस पर सुनवाई होगी। यह मस्जिद 172 साल पुरानी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर यूके जाएंगे।। रक्षा और सुरक्षा मसलों पर चर्चा करेंगे।
देश
पीएम मोदी की आलोचना करना मालदीप को पड़ा महंगा
पीएम मोदी की यह बात मालदीव सरकार को रास नहीं आई। मालदीव सरकार को लगने लगा कि पीएम मोदी मालदीव के टूरिज्म को चुनौती दे रहे हैं। मालदीव की सूचना और कला मंत्री मरियम शिउना ने गलत भाषा और विदूषक और इजरायल की कठपुतली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। पढ़े पूरी खबर
पश्चिम बंगाल में रेड करने गई ईडी की टीम पर ही केस दर्ज
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर रेड करने गई ईडी की टीम पर पुलिस अधिकारियों ने केस दर्ज कर लिया है। ईडी के अधिकारियों पर घर में जबरदस्ती घुसने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। पढ़े पूरी खबर
ठंड के कारण दिल्ली में 12 जनवरी तक छुट्टियां
दिल्ली में बढ़ती की कड़ाके ठंड को देखते हुए सरकार ने सोमवार 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक स्कूलों में विंटर हॉलिडे बढ़ा दी है। ये छुट्टियां नर्सरी से लेकर 5 वीं क्लास तक की है। पढ़े पूरी खबर
अयोध्या में पवित्र अनुष्ठान से पहले रामलला की आंखों पर डाली जाएगी पट्टी
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। यह दिन देश के इतिहास में दर्ज किया जाएगा। रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से एक सप्ताह पहले से ही आयोजन शुरू हो जायेंगे। पढ़े पूरी खबर
पंजाब की खबरें
पंजाब में छुट्टियों का ऐलान
पंजाब में 10वीं क्लास तक के स्कूली बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। पढ़े पूरी खबर
ट्रक यूनियन फिर करेंगे हड़ताल
पंजाब में ट्रक यूनियन एक बार फिर हड़ताल करने जा रही है। ट्रक यूनियन ने ऐलान किया है कि वह 18 जनवरी को हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। पढ़े पूरी खबर
ठंड को लेकर जालंधर के DC ने जारी की एडवाइजरी
जांलधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने ठंड को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए लोगों से अपील की है और हल्के गर्म व ऊनी कपड़े पहनने के लिए कहा है। पढ़े पूरी खबर
पंजाब के 3 बिलों को मिली मंजूरी
पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने विधानसभा में पास पंजाब सरकार के 3 बिलों को मंजूरी दे दी है। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पढ़े पूरी खबर
Canada में पंजाबी स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी के खिलाफ में प्रदर्शन
कनाडा के ब्रैम्पटन में अल्गोमा यूनिवर्सिटी के खिलाफ पंजाबी स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि IT के सब्जेक्ट में 130 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है और यह सभी स्टूडेंट्स विदेशी है। पढ़े पूरी खबर
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर इंटरव्यू मामले में 2 FIR दर्ज
पंजाब में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जेल इंटरव्यू मामले में 2 केस दर्ज किए गए है। यह इंटरव्यू 14 और 17 मार्च 2023 को एक प्राइवेट चैनल पर ब्रॉडकास्ट किए गए थे। जिसके बाद SIT ने यह केस लॉरेंस और उसके गैंग के खिलाफ दर्ज किया है। पढ़े पूरी खबर
स्कूलों की गलती के कारण फंसे बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में खामियों को दूर करने के लिए स्कूलों को चेतावनी दी है। शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को 19 जनवरी तक स्टूडेंट्स के फॉर्म में गलतियां सुधारने का समय दिया है। पढ़ें पूरी खबर
कोल्ड वेव के चलते स्कूलों में 12 जनवरी तक छुट्टियां
दिल्ली में बढ़ती की कड़ाके ठंड को देखते हुए सरकार ने सोमवार 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक स्कूलों में विंटर हॉलिडे बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब भर में प्रॉपटी इंतकाल का फिर लगेगा स्पेशल कैंप
पंजाब सरकार ने 6 जनवरी को राज्सव विभाग के दफ्तरों में प्रॉपर्टी इंतकाल को लेकर स्पेशल कैंप लगाया था। जिसमें 31 हजार से ज्यादा के ठप मामलों को निपटारा किया गया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पुलिस ने भाजपा नेता को किया अरेस्ट
जालंधर में CIA स्टाफ के कर्मचारियों ने भाजपा नेता किशन लाल शर्मा को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उन्हें 5 घंटे तक अंदर बिठाए रखा और देर रात भाजपा नेताओं के कहने पर छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
सोमवार, 08 जनवरी 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर अनुराधा नक्षत्र और गांदा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 12:07-12:48 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 08:36-09:53 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी और कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही है। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगाना होगा। आप शीघ्रता और भावुकता में आप कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे उनकी पद प्रतिष्ठा भी बढ़ती दिख रही है। प्रेम जीवन जी रहे लोग उत्साहित रहेंगे और वह साथी को कहीं लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर सारे हुए थे, तो वह दूर होती दिख रही है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी सेहत में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। आप अपने जरूरी मामलों में लापरवाही करने से बचें। कारोबार में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपके काफी काम रुक सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक मूड में नजर आएंगे और वह इधर-उधर की भी नहीं सोचेंगे। आपको पारिवारिक विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों की सुनकर कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप अपने किसी संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर परेशान रहेंगे, जिसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करेंगे, तो ही कोई निर्णय आसानी से लिया जा सकेगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपको मानसिक चुनौतियों से घबराना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपको टारगेट मिलने से आपके ऊपर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा, जो लोग सरकारी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उन्हें भी सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके मित्र यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उसे बहुत ही सोच विचार करें, नहीं क्योंकि आपके कुछ विरोधी आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आपके कुछ महत्वपूर्ण काम लंबे समय से अटक रहे थे, तो उनके पूरे होने की संभावना बनती दिख रही है और पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी बहुत कम है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपकी सेहत में चल रही गिरावटों से आपको राहत मिलेगी। माताजी को कोई आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है, जिसमें आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। कार्यक्षेत्र में लोग आपके मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे, इसके कारण आपके प्रमोशन पर भी रोक लग सकती हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी कोई खोई हुई चीज आपको वापस मिल सकती है, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है और आपको अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए खर्चो को बढ़ाने वाला रहेगा और आपके दिन की शुरुआत भी सामान्य रहेगी। आप अपने परिवार में बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में कोई डील फाइनल होगी, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। भाई बहनों के साथ रिश्ते बेहतर मजबूत होंगे, क्योंकि यदि कोई मनमुटाव की स्थिति चल रही थी, तो वह दूर होगी। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं और कार्यक्षेत्र में आप अपने अच्छी सोचकर लाभ उठाएंगे। आपकी सभी सोचे समझे काम पूरे होंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए खर्च भरा रहने वाला है। आपको अपनी संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो उनकी ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी से कुछ भी छुपाकर नहीं रखना है, नहीं तो बाद में इसके लिए कोई बवाल खड़ा हो सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपको परेशान करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी महिला मित्र के सहयोग से किसी अच्छे पद की प्राप्ति होते दिख रही है।