Jalandhar News पंजाब में ट्रक यूनियन एक बार फिर हड़ताल करने जा रही है। ट्रक यूनियन ने ऐलान किया है कि वह 18 जनवरी को हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेंगें। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने फिल्लौर नेशनल हाईवे बंद करने का ऐलान किया है। ट्रक यूनियन के प्रदर्शन को किसान सगंठन भी अपना समर्थन देंगे।
फिर हो सकती है पेट्रोल-डीजल की किल्लत
ट्रक यूनियनों की हड़ताल के कारण फिर से जालंधर में पेट्रोल डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि पिछली बार ट्रक ड्राईवरों की हड़ताल के कारण जालंधर के कई पेट्रोल पंप खाली हो चुके थे। पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर लंबी-लंबी लाइने भी देखने को मिली थी।
केंद्र सरकार की सहमति के बाद खत्म हुई थी हड़ताल
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर यूनियन और केंद्र सरकार के साथ इस मुद्दे को लेकर मीटिंग हुई। जिसमें केंद्र सरकार ने ट्रक यूनियनों को आश्वासन दिया कि अभी यह कानून लागू नहीं हुआ है। जब यह कानून लागू किया जाएगा तो यूनियन के साथ इसे लेकर चर्चा की जाएगी।
जानिए क्या है हिट एंड रन कानून
नए हिट एंड रन नए कानून के मुताबिक ड्राइवर को एक्सीडेंट में 10 साल तक की जेल और 7 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। जबकि पुराने नियम के तहत 2 साल की सजा और जुर्माना भी काफी कम था। अब ड्राइवर इसे दो धारी तलवार समझ रहे हैं, क्योंकि एक्सीडेंट भले ही पूरी तरह से उनकी गलती की वजह से न हुआ हो, लेकिन इसका खामियाजा उन्हें काफी ज्यादा भुगतना पड़ सकता है। Jalandhar News