ख़बरिस्तान नेटवर्क : सुल्तानपुर लोधी के कबीरपुर में कारोबारी शांत गुप्ता की ओर से गांववासियों को 1025 किलो स्टील की तार सौंपी गई। गांव में 250 फुट लंबा बांध बनाया जा रहा है। कबीरपुर के तहत आते करीब बीस गांव पानी की चपेट में आए हैं, यहां फसलों को नुकसान पहुंचा है। 1025 किलो स्टील की तार की मदद से गांवों को बचाने के लिए मजबूत बांध बनाया जा सकेगा।
जालंधर चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स के सेक्रेटरी शांत गुप्ता कि युवा और वृद्ध पंजाबियों के साहस को सलाम, जो इस प्राकृतिक समस्या से निपटने के लिए अपने स्तर पर मिलकर काम कर रहे हैं। वाहेगुरु सब के हौंसलों को स्थिर रखें और सब पर मेहर करें। हम सब मिलकर ही पंजाब पर आई मुसीबत को दूर कर सकते हैं।
वहीं सीनियर वाइस प्रेजिडेंट विनोद गुप्ता ने बताया कि बाढ़ के कारण जो हालात बने हैं, उसमें हर किसी वर्ग को अपने-अपने स्तर पर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। ताकि वह जल्द से जल्द इससे उबर पाएं। राशन, दवाईयों से लेकर हर मदद की जानी चाहिए।
वाइस प्रेजिडेंट कुलदीप सिंह ने कहा कि यह समय काफी नाजुक है। क्योंकि पंजाब बाढ़ की मार झेल रहा है। जिस कारण सिर्फ किसानों का ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों का काम भी प्रभावित हुआ है। कई लोगों के घर तक गिर गए हैं। ऐसे समय में हमें एक होकर उनकी मदद करना चाहिए।