ख़बरिस्तान नेटवर्क : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के अध्यक्ष अजित पवार की महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा के साथ बहस करते की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसमें वह महिला अधिकारी को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं कि तेरे में इतनी डेरिंग किधर से आय?
अवैध खनन रोकने पहुंची थी अधिकारी
घटना 31 अगस्त को सोलापुर के कुर्दु गांव की बताई जा रही है, जहां IPS बजरी का अवैध खनन रोकने पहुंची थीं। वीडियो में नजर आ रहा है कि सिविल ड्रेस में IPS अंजना कृष्णा हाथ में मोबाइल लिए खड़ी हुई हैं। उनके आस-पास कुछ लोग हैं। IPS की कॉल पर अजित पवार से बात चल रही है।दावा है कि अजित पवार IPS को कार्रवाई रोकने का कह रहे हैं।
न पहचानने पर भड़के अजित
वीडियो में साफ सुनाई देता है कि अजित पवार DSP अंजना कृष्णा से बात कर रहे हैं। अंजना ने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं डिप्टी सीएम से बात कर रही हूं। कृपया मेरे नंबर पर सीधे कॉल करें। उनके इतना कहने पर ही अजित पवार काफी भड़क उठे।
महिला अधिकारी पर दिखाया गुस्सा
जिस पर उन्होंने कहा कि एक मिनट, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा। मैं खुद बात कर रहा हूं और तू कह रही है सीधे कॉल करो? इतना डेरिंग हुआ है क्या? इसके बाद अजित पवार ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल की, जिसमें उन्होंने अफसर को कार्रवाई रोकने के लिए कहा। अंजना ने सफाई दी कि उन्हें नहीं पता था कि वो अजित पवार से बात कर रही हैं।