चंडीगढ़ में आज सुबह सीटीयू की एक बस पलट गई। हादसे में करीब चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेक्टर-16 स्थित अस्पताल ले जाया गया। वही इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे व्यक्त बस में 15 से 20 यात्री मौजूद थे।
लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला
हादसे के बाद आसपास के राहगीरों और लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की गई। पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है।
तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर पलटी बस
मिली जानकारी के अनुसार बस सुबह मनीमाजरा से सेक्टर-17 बस स्टैंड की तरफ आ रही थी। लेकिन जैसे ही बस परेड ग्राउंड के नजदीक पहुंची तो अचानक से तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस को नुकसान पहुंचा है। बस के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि अभी तक कारणों का पता लगाया जा रहा है।