गुड मॉर्निंग जी।
आज है टीचर्स डे
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को दिया आश्वासन
पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पंजाब पहुंचे। पूरा पढ़ें
डूबती फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक
पंजाब के ज़्यादातर ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लोगों के घर और फ़सलें पूरी तरह डूब चुकी है। इसी बीच, गुरदासपुर में एक किसान अपनी डूबती फ़सलों को देखकर दिल का दौरा पड़ा। पूरा पढ़ें
सिंगर मनकीरत औलख बेघर लोगों के बनाएंगे घर
पंजाब इस समय बाढ़ की मार झेल रगा है। इस मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं और पंजाबी सिंगर बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं। पूरा पढ़ें
बाढ़ का असर, जालंधर–फिरोज़पुर समेत कई ट्रेनें कैंसिल
पंजाब में अमृतसर से लेकर तरनतारन तक कुल 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पूरा पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब समेत 4 राज्यों को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब समेत 4 राज्यों को नोटिस जारी किया है। पूरा पढ़ें
अचानक बिगड़ी CM भगवंत मान की तबीयत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत खराब हो गई है। इस बीच अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उनका हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुचे है। पूरा पढ़ें
कांग्रेस ब्लॉक प्रधान की गोली कर मारकर ह'त्या
तरनतारन से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां पट्टी हलके के कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और पूर्व सरपंच की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पूरा पढ़ें
GST में बड़ा बदलाव, आम आदमी को राहत!
केंद्र सरकार ने बुधवार को जीएसटी पर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। पूरा पढ़ें
जालंधर फाटक बंद, इलाके में लोगों का गुस्सा फूटा
जालंधर में फाटक बंद को लेकर रामनगर के इलाका निवासियों की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी पहुंचे। पूरा पढ़ें
जालंधर MLA रमन अरोड़ा को इतने दिन का रिमांड
जालंधर सेंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को बीते दिन ही हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। पूरा पढ़ें
आज का पंचांग
05 सितंबर 2025 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर श्रावण नक्षत्र और शोभना योग का संयोग बन रहा है। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 11:51−12:41 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 10:42−12:16 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मकर राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में ठीक-ठाक रहने वाला है। दोस्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी डेली रूटीन को बेहतर करने की कोशिश करें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों की चालों को समझने की कोशिश करें। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज आपको धन संबंधित समस्याओं को लेकर अपने किसी सहयोगी से मदद लेनी पड़ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा और आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। आप किसी कानूनी मामले से दूर ही रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी अच्छी स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपके पिताजी आपको कोई जिम्मेदारी देंगे, जिसमें आपको ढील देने से बचना होगा।
मिथुन (Gemini)
व्यवसाय में आज आपको अच्छी सफलता मिलेगी। दोस्तों के साथ आपको कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी बढ़ेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। दोस्तों के साथ आप काफी समय व्यतीत करेंगे। आपको कामों को लेकर व्यस्तता बढ़ सकती है, जो आपकी समस्याओं को भी बढ़ाएगी। आपको किसी नौकरी से संबंधित काम को लेकर कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेंगे। आपके कामों से आज आपकी एक नई पहचान मिलेगी। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। घरेलू मामलों को आप मिल बैठकर निपटाएं। आपको किसी परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करनी होंगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश में लगे रहेंगे। ऑफिस में आपको प्रमोशन आदि मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। खर्चो को लेकर आप योजना बनाकर चलें।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरी में आपके बॉस आपसे काफी खुश रहेंगे और आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आपको कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने कामों को समय से निपटाएं, तो आपके अच्छा रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उन्हें किसी अच्छी स्कीम का पता चल सकता है।
तुला (Libra)
आज आपको अपने काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है और यदि आप किसी दूसरे के मामले में बोले, तो वह आपकी मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं। आर्थिक तंगी आपको परेशान करेगी। आप नौकरी के साथ-साथ कोई साइड बिजनेस भी शुरू करने की सोच सकते हैं। आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वहां आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि आपके किसी समान के चोरी होने की संभावना है। आप अपने पिताजी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार में भी आप किसी समस्या को लेकर थोड़ा टेंशन में आ सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आपकी माताजी के सेहत में गिरावट आने से टेंशन अधिक रहेगी और आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जो आपकी मुश्किलों को भी बढ़ा सकती है। आप अपनी सेहत में यदि कोई समस्या महसूस करें, तो उसके लिए आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको व्यस्तता बनी रहेगी। आप अपने कामों को किसी दूसरे पर ना डालें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी काम को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन यदि आपको समस्या दे रहा था, तो वह भी दूर होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों से अच्छी सफलता मिलेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। माता-पिता की ओर से आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप अपनी इन्कम को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसके लिए आप कोई इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। यदि आप किसी घर आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी, जिसको लेकर आप कोई लोन भी अप्लाई कर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिससे आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो वह उसकी तैयारी में पूरी मेहनत से जुटेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे और बिजनेस में आप किसी काम को लेकर पार्टनरशिप कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलें लेकर आ सकता है। आपकी कुछ मुश्किले बढ़ सकती हैं। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। व्यापार में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आप मौज-मस्ती के मूड में ज्यादा रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आपको कुछ समय बिताने से उनको बेहतर जानने का मौका मिलेगा। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आप राजनीति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।