पंजाब के ज़्यादातर ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लोगों के घर और फ़सलें पूरी तरह डूब चुकी है। इसी बीच, गुरदासपुर में एक किसान अपनी डूबती फ़सलों को देखकर दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। यह मामला गुरदासपुर के बलघान गाव का है, जहा आठ दिन बाद भी खेतों से पानी कम नहीं हुआ था, जिसे देखकर किसान को दिल का दौरा पड़ गया।
मृतक की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। किसान की उम्र 35 साल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार किसान की दो बेटिया हैं और वह अपने बुज़ुर्ग पिता की देखभाल भी करता था। संदीप के पास अपनी एक किले जमीन थी और ढाई किले जमीन वह 50 हजार रुपए प्रति किला किराए पर देता था।
परिवार ने मदद की गुहार लगाई
ज़मीन कम होने के कारण संदीप सिंह दिहाड़ी मज़दूरी भी करते थे। उनकी पत्नी और गाव वालों ने प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से परिवार की आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। पूरा परिवार सदमे में है।