ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में लगातार पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और कई बांध भी इस कारण टूट रहे हैं। लुधियाना में सतलुज में अचानक तेज बहाव आने के कारण ससराली बांध टूट गया है। बांध टूटने के बाद सेना और प्रशासन की टीम उसे दोबारा जोड़ने में जुट चुकी है।
मंत्री मुंडिया भी पहुंचे मदद करने
वहीं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां भी जिला प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर बांध बनाना शुरू किया। बांध बनाने के लिए दोबारा मिट्टी की बोरियां डालने का काम शुरू किया जा रहा है।
लोग घबराएं नहीं, मिलकर सेवा करेंगे
इस दौरान मंत्री मुंडिया ने लोगों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं, सभी मिलकर एकसाथ सेवा करेंगे। बांध को फिर से मजबूत करने के काम शुरू हो गया है। बेशक सतलुज दरिया का बहाव इस समय काफी तेज है लेकिन पंजाब के लोगों के हौंसले भी बुलंद है। मिलिट्री के जवानों ने अब मोर्चा संभाल लिया है। आस-पास के गावों का यूथ भी मौके पर आ गया है।