ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब इस समय बाढ़ की मार झेल रगा है। इस मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं और पंजाबी सिंगर बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं। वहीं अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गुरदासपुर के राहत कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
बेघर लोगों के घरों को बनाएंगे
मनकीरत औलख ने हमने 5 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है। जिसमें हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर बनाएंगे। हम उन लोगों को सहारा देंगे जिनके घर उजड़ चुके हैं और बेघर हो चुके हैं। हम इससे पहले भी 10 ट्रालियां मदद के लिए भेज चुके हैं और लोगों की सेवा करते आ रहे हैं।
पंजाब के साथ खड़ा होने का समय
मनकीरत ने आगे कहा कि मैं पिछले कई दिनों से मदद करने के लिए आना चाहता था, पर आज मुझसे रहा नहीं गया और अपने साथियों के साथ खुद सेवा करने के लिए पहुंचा हूं। क्योंकि पंजाब ने ही हम जैसे सिंगर्स को बनाया है और आज पंजाब के साथ खड़ा होने का समय है।
प्रीत कंपनी फ्री में ट्रैक्टर्स करेगी सर्विस
वहीं इस दौरान मनकीरत ने कहा कि प्रीत ट्रैक्टर्स के डायरेक्टर हमारे साथ है। उन्होंने भी कहा कि बाढ़ के कारण अगर किसी के भी ट्रैक्टर में कोई समस्या आती है तो प्रीत कंपनी उनके ट्रैक्टर्स को फ्री में ठीक करेगी, फिर वह चाहे किसी भी कंपनी का क्यों न हो। पंजाब की ऐसी ही सेवा चलती रहेगी।