पंजाब में लगातार बारिश से पंजाब के हालात और खराब हो गए है, इस समय 23 जिले बाढ़ की चपेट में है। वही इसी बीच अब गंभीर हालात देखते हुए सीएम भगवंत मान ने हर गांव में गजटेड अधिकारी नियुक्त करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
उन्होंने लिखा है कि राज्य के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से प्रशासन का सीधा संपर्क हो सके, इसे लेकर हम हर गांव के लिए एक-एक गज़टेड अधिकारी की नियुक्ति कर रहे हैं, ताकि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग अपनी हर तरह की समस्या उन्हें बता सकें और उनका जल्द व उचित समाधान हो सके।