ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पंजाब पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बाद अजनाला और डेरा बाबा नानक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
किसानों से की मुलाकात
अजनाला में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मुलाकात की। किसानों ने उन्हें खराब हुई फसलों और खेतों के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला और बीजेपी जनरल सेक्रेटरी तरुण चुग भी मौजूद थे।
ट्रैक्टर पर पहुंचे डेरा बाबा नानक
इसके बाद केंद्रीय मंत्री डेरा बाबा नानक पहुंचे। यहां वह ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गए। ट्रैक्टर को पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ चला रहे थे। मंत्री चौहान खुद बाढ़ के पानी में उतरकर ग्रामीणों से सीधे मिले और उनकी समस्याएं सुनीं।
केंद्र सरकार का आश्वासन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पंजाब भेजा है ताकि वह हालात का सीधा आकलन कर सकें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी। केंद्र की दो टीमें पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं, जो राज्य के अधिकारियों के साथ मिलकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगी और इसे पीएम को सौंपेंगी।
राज्यपाल से मुलाकात और रिपोर्ट
इससे पहले अमृतसर एयरपोर्ट पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की और उन्हें अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर में हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी।