जालंधर में आज किसी प्रकार का कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। ट्रक यूनियन पंजाब के प्रधान हैप्पी संधू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद रामामंडी के पास भारी फोर्स तैनात कर दी गई। वही प्रदर्शन की खबर फैलते ही पूरे शहर में दोबारा पैनिक क्रिएट हो गया था। हालांकि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा है कि शहर में किसी प्रकार का अब कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
वहीं पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार का कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। यूनियन प्रधान से हमारी बातचीत हो गई है।
उत्तरी ट्रक यूनियन प्रधान हैप्पी संधू ने मंगलवार को एक बयान दर्ज किया था, जिसमें कहा था कि हड़ताल को वापस नहीं लिया गया और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार हिट एंड रन कानून को वापस नहीं लेती। जिसके बाद सुबह करीब 11.30 बजे रामामंडी चौक के पास यूनियन के प्रधान अपने लोगों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे थे , लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हिरासत में ले लिया।