पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर रेड करने गई ईडी की टीम पर पुलिस अधिकारियों ने केस दर्ज कर लिया है। ईडी के अधिकारियों पर घर में जबरदस्ती घुसने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। जिसे लेकर पुलिसने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
राशन घोटाले में रेड करने गई थी ईडी
आपको बता दें कि राशन घोटाले को लेकर टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर ईडी की टीम रेड करने गई थी। पर शाहजहां शेख के समर्थकों ने ईडी पर ही हमला कर दिया। इस हमले में कई ईडी के अधिकारी जख्मी हुए थे। इनमें से कुछ को गहरी चोटें भी आई थी।
शाहजहां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
वहीं ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है। ईडी की टीम अब शाहजहां की तलाश कर रही है। लुकआउट नोटिस को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने भी बयान दिया है। उन्होंने लुक आउट नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे क्या होगा। इसके साथ ही ईडी को इडियट भी कहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
ईडी ने 5 जनवरी को राशन घोटाला मामले में बंगाल के 15 ठिकानों पर रेड की। एक टीम नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव में शेख शाहजहां और शंकर अध्य के घर जा रही थी। इसी दौरान TMC समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।
ईडी ने बताया कि भीड़ ने हमला तब किया, जब शाहजहां के घर का ताला तोड़ा जा रहा था। इससे पहले शाहजहां को कई बार फोन कर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आए। जिले के SP से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भी बात नहीं की।