पंजाब में गैंगस्टरों कि तरफ से फिरौती मांगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला जालंधर के एडवोकेट मनदीप सचदेवा से जुड़ा है, जिनसे गैंगस्टर के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे गए और जान से मारने की धमकी दी गई।एडवोकेट ने पैसे देने से इंकार न करते हुए आरोपी को अपने दफ्तर बुलाया ।
इस दौरान पैसे लेने पहुंचे सैम क्वातरा को मौके पर दबोच लिया।हालांकि आरोपी खुद को निर्दोष बता रहा है और उसने दावा किया कि गैंगस्टर ने उसके परिवार को धमकाया था, इसलिए वह केवल पैसे लेने आया। आरोपी ने गैंगस्टर की चैट भी दिखाने की बात कही।