पंजाब में 10वीं क्लास तक के स्कूली बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। जबकि 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की नई टाइमिंग के हिसाब से स्कूल लगेंगे।
कड़ाके की ठंड के कारण लिया फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए पंजाब के दसवीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है।
अमृतसर में ठंड से हुई थी स्टूडेंट की मौत
आपको बता दें कि ठंड के कारण अमृतसर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट की मौत हो गई थी। मृतक की स्टूडेंट की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है। ठंड लगने के कारण उसे दिमागी बुखार हो गया था और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।