कनाडा के ब्रैम्पटन में अल्गोमा यूनिवर्सिटी के खिलाफ पंजाबी स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि IT के सब्जेक्ट में 130 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है और यह सभी स्टूडेंट्स विदेशी है। स्टूडेंट्स पास और अगले सेमेस्टर में एडमिशन की परमिशन मांग रहे हैं।
जानबूझकर किया गया फेल
स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर फेल किया गया है। क्योंकि बाकी सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स 31 दिसंबर को घोषित किए गए। जबकि हमारे रिजल्ट्स 1 जनवरी को आए। वहीं अगले समेस्टर की एडमिशन के लिए 7 जनवरी तक का समय दिया। जिस कारण विरोध किया जा रहा है।
9 सब्जेक्ट में पास, सिर्फ एक में ही फेल
स्टूडेंट्स का कहना है कि वे बाकी के 9 सब्जेक्ट में पास हो चुके हैं। पर उन्हें इस सब्जेक्ट में फेल कर दिया गया है। इन सभी स्टूडेंट्स को फेल करने वाला प्रोफेसर भी एक ही है। स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के आगे मांग रखी है कि इस विषय के पेपर को किसी अन्य अध्यापक से चेक करवाया जाए। इस मांग के साथ स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रोटेस्ट करने का फैसला किया है।
यूनिवर्सिटी ने जांच करने की बात कही
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन शुरू करने के बाद यूनिवर्सिटी का बयान भी सामने आया है। जिसमें यूनिवर्सिटी ने जांच करवाने की बात कही है। यूनिवर्सिटी का कहना है- हमने एक सीनियर प्रोफेसर से विरोध करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट से संपर्क करने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए, साइंस के डीन के अंतर्गत जांच कमेटी गठित की गई है।