पंजाब सरकार ने 6 जनवरी को राज्सव विभाग के दफ्तरों में प्रॉपर्टी इंतकाल को लेकर स्पेशल कैंप लगाया था। जिसमें 31 हजार से ज्यादा के ठप मामलों को निपटारा किया गया। अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि इंतकाल के निपटारे को लेकर तहसीलों और उप-तहसीलों में विशेष कैंप लगाए गए। यह एक अच्छी पहल है और हम लोगों की सुविधा के लिए ऐसे ही प्रयास जारी रखेंगे।
31 हजार से ज्यादा केसों का हो चुका निपटारा
सीएम मान ने कहा कि 31 हजार से ज्यादा के मामलों का निपटारा किया गया। वहीं अब लोगों की सुविधा को देखते हुए 15 जनवरी को दोबारा तहसीलों और उप तहसीलों में कैंप लगाए जाएंगे।
आपको बता दें कि पहले इस कैंप की जानकारी राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने दी थी। इस कैंप में लोग अपमी पेंडिंग पड़ी प्रॉपर्टी इतंकाल (एक के अधिकार से दूसरे के अधिकार में जाना) के मसलों को मौके पर निपटा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर ही शिकायत कर पाएंगे
अगर कोई अधिकारी लोगों की सुनवाई नहीं करता है तो लोग व्हाट्सएप पर उसकी शिकायत विभाग को कर पाएंगे। राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने लोगों को इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। राजस्व विभाग के कामकाज को फिर से सुचारु किया जा रहा है। जिससे लोगों को संपत्ति संबंधी किसी भी तरह के झगड़ों का सामना न करना पड़े।
काम में किसी भी तरह की कमी ना हो
मंत्री जिंपा ने कहा था कि वह पेंडिंग इंतकालों के निपटारे के काम पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। ताकि काम को समय से पूरा किया जा सके। उन्होंने किसी भी तरह की कमी ना होने की हिदायत दी है। लोगों के कामकाज मे किसी भी तरह की ढील बर्दाशत नहीं की जाएगी। और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
राजस्व विभाग में यदि किसी भी तरह की लोगों को कोई दिक्कत आती है तो सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 8184900002 जारी किया है। जिस पर लिखित शिकायत व्हाट्सएप की जा सकती है। एनआरआई अपनी लिखित शिकायत 9464100168 नंबर पर भेज सकते हैं। इसी तरह 43 प्रशासनिक सेवाएं पहले ही लोगों के घरों में ही मुहैया की जा रही हैं।