पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में खामियों को दूर करने के लिए स्कूलों को चेतावनी दी है। शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को 19 जनवरी तक स्टूडेंट्स के फॉर्म में गलतियां सुधारने का समय दिया है। अगर स्कूल इन खामियों को दूर नहीं कर पाए तो शिक्षा बोर्ड उन बच्चों के रोल नंबर नहीं जारी करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल की होगी।
फॉर्म सही न होने के कारण एरर हुए
आपको बता दें कि बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूलों की तरफ से शिक्षा बोर्ड को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर देना होता है। स्कूलों को कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के दूसरे राज्यों व बोर्ड से आने वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने के लिए रजिस्ट्रेशन कंटीन्यूअस के लिए आवेदन करना होता है।
पर जानकारी सामने आई है कि स्कूलों की तरफ से कई स्टूडेंट्स के दस्तावेज अधूरे भेजे गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह दस्तावेज न होने से एरर लगाए हैं। स्कूल अपने लॉगिन आईडी में जाकर इसे चेक कर सकते हैं।
मोहाली में जमा करवाने होंगे फॉर्म
बोर्ड ने कहा है कि जिन स्कूलों के स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड में कमी है। वह स्कूल अपने फॉर्म रजिस्ट्रेशन शाखा पीएसईबी के मुख्यालय मोहाली में 19 जनवरी तक जमा करवा पाएंगे। ताकि ऐसे स्टूडेंट्स को समय से दस्तावेज जारी किए जा सकें।
अगर समय स्कूलों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की तो ऐसे में न तो स्टूडेंट्स को काे रजिस्ट्रेशन नंबर और न ही रोल नंबर जारी होंगे। बोर्ड की चारों कक्षाओं में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स अपीयर होते है।