पीएम मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। निकारगुआ ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में पंजाब ने 4 सदस्यों की बनाई SIT टीम। जाखड़ ने सीएम भगवंत मान के चैलेंज का दिया जवाब। पंजाब में वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत।
आज के इवेंट
आज अरविंद केजरीवाल आनंदगढ़ के विपश्यना केंद्र से चौहाल पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री मान उनका स्वागत करेंगे।दोनों मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद अरविंद केजरीवाल हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मन की बात के 108वें एपिसोड का प्रसारण होगा।
RSS चीफ मोहन भागवत कोलकाता हेडक्वार्टर में संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।
बीते दिन की खबरें
पीएम मोदी ने अयोध्या में एयरपोर्ट का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया 22 जनवरी का इंतजार कर रही है। पढ़े पूरी खबर
कपिल शर्मा को हार्ट अटैक वाले परांठे खिलाने पड़े महंगे
जालंधर मॉडल टाउन में हार्ट अटैक वाले पराठे के नाम से मशहूर वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा और उसकी पत्नी गिन्नी शर्मा को परांठे खिलाने महंगे पड़ गए। जब थाना 6 की पुलिस ने 188 के तहत वीर दविंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया। यह मामला देर रात तक दुकान खोलने को लेकर दर्ज किया गया है।पढ़ें पूरी खबर
जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, जाने क्या है इसमें खास
जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आज 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दी गई। पंजाब को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है। शनिवार दोपहर 1:30 बजे जालंधर स्टेशन से रवाना होकर दिल्ली के लिए निकली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की खासियत देखकर और महसूस कर यात्री काफी खुश नजर आए। पढ़ें पूरी खबर
SIT के सामने पेश हुए बिक्रम मजीठिया
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया आज ड्रग्स केस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश होने पहुंचे। SIT के सामने पेश होने से पहले मजीठिया ने अपनी गिरफ्तारी का शक जताया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा केस डाला जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
ह्यूमन ट्रैफिकिंक केस में पंजाब ने बनाई SIT टीम
निकारगुआ ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस में पंजाब ने 4 सदस्यों की SIT टीम बनाई है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। पढ़ें पूरी खबर
सीएम भगवंत मान के चैलेंज पर जाखड़ का पलटवार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस पर पंजाब की झांकी को रिजेक्ट किए जाने पर सुनील जाखड़ को चैलेंज किया था। पढ़ें पूरी खबर
भारत ने Lakhbir Singh Landa को घोषित किया आतंकी
गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है। गैंगस्टर लखबीर ने मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर
सुकन्या योजना के ब्याज दरों में सरकार ने की बढ़ोतरी
भारत सरकार ने सुकन्या योजना पर 0.20 फीसदी बढ़ोतरी की है। जिससे अब सलाना 8 फीसदी की जगह 8.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर
श्री माता वैष्णो देवी जाने वालों भक्तों के लिए श्राइन बोर्ड ने जारी किए ये निर्देश
नए साल के आगमन पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर श्राइन बोर्ड व्यवस्था बनाने की तैयारियों में जुट गया है। पढ़े पूरी खबर
पंजाब में घने कोहरे का अलर्ट,10 फ्लाइट रद
पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का कहर जारी है। इस दौरान मौसम विभाग ने पंजाब के कई जिलों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है। पढ़े पूरी खबर
आज का पंचांग
रविवार, 31 दिसंबर 2023 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर मघा नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 12:04 से 12:45 तक है। राहुकाल शाम 16:14 -17:31 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, तो कुछ विरोधी आज सतर्क रहेंगे, इसलिए आप कार्यक्षेत्र में अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखा, तो इससे नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं। आप आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ योजनाएं बनानी होगी, जिससे परिवार में यदि किसी सदस्य के करियर में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आपको माता-पिता से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। परिवार में आपका मान सम्मान और बढ़ेगा, क्योंकि आपकी दी गई सलाह पर लोग काम करेंगे। किसी संपत्ति का सौदा करते समय आप उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप पर कोई झूठा आरोप लगने की संभावना है, इसलिए कार्यक्षेत्र में आप सावधान रहें। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों को किसी के कहने में आकर कोई डिसीजन लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह गलत साबित हो सकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है और बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं में धन लगाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपको किसी काम के चलते आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको किसी अपरिचित से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप जीवनसाथी को डिनर डेट पर ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप राजनीति में यदि किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो उसमें आपको अच्छी सफलता अवश्य मिलेगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, इसके कारण आप अपने कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर उदासी बनी रहेगी। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही हैं। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। आपका कुछ दिनों से यदि कोई काम लटक रहा था, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप झगड़े व झंझटों से दूर रहने की कोशिश करें और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने जीवन का कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो आप बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे पुराने गले शिकवे दूर करने आ सकता है।