जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आज 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दी गई। पंजाब को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है। शनिवार दोपहर 1:30 बजे जालंधर स्टेशन से रवाना होकर दिल्ली के लिए निकली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की खासियत देखकर और महसूस कर यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं और ट्रेन में सफर का अनुभव भी बता रहे है। ट्रेन के अंदर जो खासियत बताई गई थी वह सभी मौजूद हैं
हर कोच में CCTV और वाईफाई
ट्रेन की अंदर लगी सीट 360 डिग्री घूम रही है और अंदरa सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं एलसीडी लगी है। एलसीडी पर अमृतसर से दिल्ली के बीच आने वाले स्टेशनों के नाम बताए जा रहे हैं और गति सीमा कितनी है उसके बारे में भी दिखाया जा रहा है वहीं हर एक कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वाईफाई का आनंद यात्री ले सकते हैं हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट लगा हुआ है और एक लैपटॉप चार्ज करने के लिए भी पॉइंट लगा हुआ है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और खास बात है अंदर जो AC लगे हुए हैं, उसमें HEATER भी लगे है। हर कोच के अंदर अपने आप टेंपरेचर नोट हो रहा है और गर्मी और सर्दी के हिसाब से हिट बढ़ और कम हो रही है।