ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा टर्मिनल स्टेशन पर यात्रियों को सफाई के दौरान वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म पर इंतजार करना नहीं पड़ेगा। वंदे-भारत ट्रेनों को 14 मिनट में सफाई करने की पहल भारतीय रेलवे ने कर दी है।
फौरन शुरू करा दिया जाएगा सफाई अभियान
देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल Vande Bharat Train में लागू की गई “14 मिनट मिरेकल'' पहल को सभी वंदे-भारत ट्रेनों में अपनाने का फैसला लिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा टर्मिनल स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकती है और यात्री उतर जाते हैं तो फौरन सफाई अभियान शुरु करवा दिया जाए।
अब प्लेटफार्म पर नहीं करना होगा इंतज़ार
जिसे 14 मिनट में खत्म करना होगा। पूरे देश में वंदे-भारत ट्रेनो के साथ श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे-भारत ट्रेन में भी इस योजना की शुरुआत स्वच्छता-ही-सेवा अभियान के तहत 1 अक्टूबर से शुरू की गई है। इस योजना से ट्रेन विलंबित नहीं होगी और साथ ही यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश करने के लिए समुचित समय मिला करेगा वहीं प्लेटफार्म पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब रेल यात्रियों की यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।