जालंधर मॉडल टाउन में हार्ट अटैक वाले पराठे के नाम से मशहूर वीर दविंदर सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा और उसकी पत्नी गिन्नी शर्मा को परांठे खिलाने महंगे पड़ गए। जब थाना 6 की पुलिस ने 188 के तहत वीर दविंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया। यह मामला देर रात तक दुकान खोलने को लेकर दर्ज किया गया है।
कपिल शर्मा को खिलाए थे हार्ट अटैक वाले परांठे
वहीं वीर दविंदर सिंह ने SHO अजायब सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह परांठे बनाकर अपना परिवार पाल रहे हैं और रात के समय मॉडल टाउन में काम करते हैं। कुछ दिन पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके परिवार उनकी दुकान पर हार्ट अटैक वाले परांठे खाने के लिए आया था। 2 दिन बाद जब यह बात पुलिस को पता लगी तो एस एच ओ ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें एक बंद कमरे में रखकर उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया।
पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप
वीर दविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई सबूत तो नहीं है लेकिन उनके साथ मारपीट की गई और जो बदसलूकी गई। जो उन्हें किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने उनके साथ गलत किया इनका उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए उच्च अधिकारियों से मांग है कि थाना 6 के एसएचओ पर कार्रवाई की जाए।
लोगों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
एसएचओ अजायब सिंह ने कहा की उन्हें इलाका वासियों की तरफ से शिकायत मिली थी। 10 से रात 2 बजे तक पराठे का काम करता है। जो लोग इसके पास परांठे खाने के लिए आते हैं। वह गंदगी फैलाते हैं।
इस बारे में वीर दविंदर सिंह को एसपी हेड क्वार्टर ने भी समझाया था उसके बावजूद भी देर रात तक परांठे लगाना हटा नहीं। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों को इसके पास भेजा तो इसने उनके साथ गलत व्यवहार किया। जिनकी सारी वीडियो उनके पास है। समझने के बाद भी जब वीर दविंदर सिंह नहीं माना तो उसके खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।