कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत बॉलीवुड के कलाकारों को ई-मेल से धमकी दी गई है। इसमें कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, गायिका सुगंधा मिश्रा और राजपाल यादव का नाम भी शाामिल है। धमकी मिलने के बाद इन सभी कलाकारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया है।
यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है
धमकी में लिखा गया है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मेल के आखिरी में उसमें विष्णु नाम लिखा हुआ है। बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है।
सलमान और शाहरुख को भी मिल चुकी हैं धमकियां
आपको बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड कलाकारों को धमकियां मिल चुकी हैं। सलमान और शाहरुख खान को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों कलाकारों के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं हाल ही में सैफ अली खान के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था।