कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर खूब चर्चा में रहे। कपिल ने फैंस से वादा किया है कि वो दूसरा सीजन लेकर आएंगे। टीवी पर कई साल तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नजर आ रहे हैं। उनका नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को मिला-जुला रिएक्शन मिला। शो में अब तक रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल, आमिर खान और विक्की कौशल नजर आ चुके हैं। अब चूंकि शो का पहला सीजन खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में इसके दूसरे सीजन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
Kapil Sharma ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को लेकर कहा, 'ये 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला सीजन शानदार रहा है। इसमें कई चीजें पहली बार हुई हैं और हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। हम दुनियाभर से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। इस शो के लिए नेटफ्लिक्स के साथ काम करना काफी तसल्ली भरा अनुभव रहा और इसी के साथ हम वादा करते हैं कि हम अपने दर्शकों को अगले सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगे।'
22 जून को आखिरी एपिसोड
आपको बता दें कि इस वीकेंड फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, जो इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रमोशन में बिजी हैं। कपिल ने आगे कहा, 'इस वीकेंड कार्तिक आर्यन के साथ फिनाले एपिसोड का आनंद लें और सीजन 2 के लिए तैयार रहें।'
फैमिली संग वेकेशन मना रहे हैं कपिल
कपिल अपने परिवार संग वेकेशन मना रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं, लेकिन लोकेशन रिवील नहीं किया है।