शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया आज ड्रग्स केस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश होने पहुंचे हैं। SIT के सामने पेश होने से पहले मजीठिया ने अपनी गिरफ्तारी का शक जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा केस डाला जा रहा है।
डाल दो झूठा केस, अगर डालना है तो
SIT के सामने पेशी से पहले बिक्रम मजीठिया ने मीडिया से कहा कि मेरे खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है। अगर मुझ पर झूठा केस डालना है तो डाल दो। मैं तो यहां खुशी-खुशी आया हूं। इन्होंने मेरे ऊपर झूठा केस ही करना है। आप पुलिस भेजोगे उससे पहले ही मैं आपके सामने आ गया हूं।
SIT ने समन जारी कर बुलाया
आपको बता दें कि SIT ने ड्रग्स केस में बिक्रम मजीठिया को 18 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। उस समय मजीठिया ने सवालों के जवाब देने के लिए एक महीने का समन मांगा था। इसके बाद फिर मजीठिया को समन जारी किया गया। जिसक कारण वह पटियाला में आज पेश हुए हैं। मजीठिया के साथ SIT टीम की सवाल-जवाब कर रही है।