पंजाब के मुक्तसर-मलोट रोड पर एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में चालक कंडक्टर सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जबकि बाकी सवारियों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। यह हादसा उस समय हुआ जब बस गिद्दड़बाहा से मुक्तसर आ रही थी। फिलहाल जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है।
हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई
इस दौरान बस चालक ट्रैक्टर ट्राली को क्रास कर रही थी, लेकिन बारिश के कारण सड़क के किनारे गीले होने के कारण बस संतुलन खो बैठी और यात्रियों से भरी बस साथ लगते खेतों में पलट गई, जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे लोगों व राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।