ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने जालंधर कोर्ट में चल रहे केस पर रोक लगा दी है। दरअसल राजकुमार राव की साल 2017 में आई फिल्म बहन होगी तेरी में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे।
जालंधर में चल रही थी सुनवाई
इस मामले पर जालंधर के कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और उन्हें पेश होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। जहां कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर की तय की है।
10 दिसंबर को आएगा फैसला
हाईकोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान जांचा जाएगा कि क्या वास्तव में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई ठोस आधार है या फिर यह केवल एक धारणात्मक विवाद है। इस फैसले के बाद राजकुमार राव को फिलहाल राहत मिल गई है, लेकिन अंतिम फैसला 10 दिसंबर की सुनवाई के बाद ही तय होगा।